Skip to content
Bilara: A City of faith
Bilara- Faith Tourist Place of india

बिलाड़ा के विकास में जिनका योगदान उल्लेखनीय रहा......

दीवान श्री माधवसिंह : बिलाडा

दीवान श्री  माधवसिंह :  माननीय दीवान माधवसिंह जी आई पंथ के धर्म गुरु एव 19वे  दीवान हैं |  श्री माधव सिंह जी अपने राजनीतिक जीवन में भी कई बार विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री रहे मधुरभाषी श्री दीवान साहब इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के उपरांत अपना जीवन सिर्फ़ समाज तथा आई  पंथ की सेवा के साथ साथ जनसेवा मैं आज भी सक्रिय …|

इस युग में दीवान माधवसिंह जी ने समय के बदलते प्रभाव मैं इंजीनियरिंग कॉलेज पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर एक वर्ष के लिए जापान जाकर अपनी योग्यता साबित की पर विधि का विधान अनूठा है समय ने ऐसी करवट ली कि दीवान माधवसिंह जी को नहीं चाहते हुए भी राजनीति में प्रवेश करना पड़ा …|

स्वर्गीय श्री मोहन लाल भण्डारी : बिलाडा

परिचय :  बिलाड़ा के ख्याति नाम सेठ श्री मोहनलाल जी भण्डारी  ने  बिलाड़ा नगर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इनके प्रयास से बिलाड़ा में जैन शांति भवन, मरुधर केसरी चिकित्सालय तथा अन्य जन कल्याण के कार्यों में अपना तन मन और धन अर्पित किया …..|

स्वर्गीय मोतीसिंह जी चौधरी : बिलाडा

परिचय : यह भारतीय जनसंघ राष्ट्रीय, स्वयंसेवक संघ , विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी को बिलाड़ा में स्थापित करने और उनका विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | यह तन मन और धन  से जीवन पर्यंत कार्यरत रहे तथा अपने उत्तराग  में यह नगरपालिका बिलाड़ा के चेयरमैन भी रहे …|

स्वर्गीय तुलछाराम जी चौधरी : बिलाड़ा

परिचय : जब बिलाड़ा नगर में ग्राम पंचायत थी | तब यह ग्राम पंचायत के सरपंच रहे | बिलाड़ा में सरकारी समिति दुग्ध डेयरी और विभिन्न विकास कार्यों में सहयोग के लिए यह सदा स्मरणीय रहेंगे …

स्वर्गीय चैनाराम जी खदाव : बिलाडा

परिचय : एक किसान परिवार से निकले हुए स्वर्गीय  चेनाराम जी को राजनीतिक क्षेत्र में और सामाजिक क्षेत्र में सदा याद किया जाएगा यह मालकोसनी की  ग्राम पंचायत में सरपंच रहे  तथा बिलाड़ा पंचायत समिति प्रधान रहे सार्वजनिक जीवन में इनका योगदान स्मरणीय रहेगा …

स्वर्गीय रुघाराम जी मेघवाल : बिलाड़ा

परिचय : स्वर्गीय रुघाराम जी मेघवाल धार्मिक कृति के अत्यंत सरल और सादगी के प्रतिरूप रहे व्यवसायी से ठेकेदारी का कार्य करते हुए कई स्थानों पर अपना आर्थिक सहयोग दिया और विद्यालयों में कमरे बनवाए बिलाड़ा इनको सादगी और दानदाता के रूप में स्मरण रखेगा

स्वर्गीय विजय मोहन जी जैन : बिलाडा

परिचय : यह भारतीय जनसंघ की स्थापना से ही एक समर्पित समाज सेवी और दानदाता रहे | इनके द्वारा बिलाड़ा में आदर्श कॉलोनी और रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरा के भवन का निर्माण करवाया गया |

स्वर्गीय इन्द्रचंद जी भण्डारी : बिलाड़ा

परिचय : भंडारी जी धार्मिक व्यक्ति व एक  कुशल एडवोकेट थे | तथा भारतीय जनसंघ के कार्यकर्ता रहे तथा इंदिरा गांधी के शासन काल में हुए गो हत्या आंदोलन के सूत्रधार रहे |  ईमानदारी के लिए इनका स्मरण किया जाता रहेगा …

 
स्वर्गीय मास्टर किशनलाल : बिलाडा

परिचय :मास्टर किशन लाल बिलाड़ा के विकास में एवं सीरवी  समाज के उत्थान में किसान नेता थे तथा बिलाड़ा में शिक्षा एवं कृषि को आगे बढ़ाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही इन्होंने बिलाड़ा में अनेक सरकारी और ग़ैर सरकारी संस्थाओं की स्थापना में योगदान दिया इनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाने के लिए बिलाड़ा नगर पालिका ने नगर की एक प्रमुख सड़क का नामकरण मास्टर किशन लाल रोड  किया है

स्वर्गीय सम्पत राज तातेड़ : बिलाड़ा

परिचय : यह जैन समाज से होते हुए भी समर्पित रूप से हनुमान भक्त थे | इनका जीवन चेन्नई में बिता परंतु अंतिमदस वर्षों में इन्होंने बिलाड़ा आकर अपने पैतृक निवास स्थान को जन सेवा के लिए समर्पित किया तथा अपने अथक परिश्रम से छत्री चौक में श्रीराम दरबार मंदिर का लाखो रूपए से निर्माण कराया …
 …

 
स्वर्गीय मास्टर किशनलाल : बिलाडा

परिचय :मास्टर किशन लाल बिलाड़ा के विकास में एवं श्रीदेवी समाज के उत्थान में किसान नेता थे तथा बिलाड़ा में शिक्षा एवं कृषि को आगे बढ़ाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने बिलाड़ा में अनेक सरकारी और ग़ैर सरकारी संस्थाओं की स्थापना में योगदान दिया इनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाने के लिए बिलाड़ा नगर पालिका ने नगर की एक प्रमुख सड़क का नाम करण मास्टर किशन लाल रोड का नामकरण किया है

No Listing Found

1.कर्नल मेघ सिंह खारिया मीठापुर 21.मांगीलाल जी तेलेडा41.मोहनलाल जी कंसारा 61.शिव नारायण माथुर 
2.मोहन लाल जी भंडारी 22.बाबूलाल जी जैन झाक42.किस्तूर जी सरगरा 62.किशोरी लाल जी माथुर 
3.मोती सिंह चौधरी बिलाड़ा23.मदनलाल जी राजपुरोहित 43.पुष्पेन्द्र जी झाला 63.मंगलाराम मोची 
4.तुलछा राम चौधरी बिलाड़ा 24.सीताराम जी सेन 44.विजय दान देथा64.बुद्धाराम जी डूडी 
5.चेना राम जी खादव 25.देवदत्त जी 45.भँवर लाल जी सुनार भावी 65.नन्दाराम जी डूडी 
6.राम सिंह जी बिश्नोई26.खिंव जी दर्जी भजन गायक46.शिव सिंह चोयल भावी 66.सत्यनारायण गौड़ 
7.माधव सिंह जी दीवान 27.दुर्गा देवी 47.धनराज जी मगराज जी तेलीडा67.मिश्रीमल जी 
8.रूगा राम जी मेघवाल 28.संतोष पटेल 48.पुखराज जी IG68.रूपमुनी जी 
9.विजय मोहन जैन 29.रामलाल जी सोलंकी 49.मानमल जी पिचियाक69.हीरालाल जी टीचर
10.इन्द्रचंद जी भंडारी30.मिश्रीलाल की भार्गव50.कालू राम आर्य70.शंकर लाल शुक्ला 
11.मास्टर किशन लाल31.चंपालाल जी भार्गव 51.वचना राम मेघवाल71.हनुमान सिंह जी जोधा 
12.संपत राज जी तातेड32.हीरसिंह जी चारण52.माथुर परिवार72.नरपत सिंह जी शेखावत 
13.फ़ाऊलाल गौड़ 33.ओम सिंह जी राजपुरोहित 53.स्वेत क्रांति- संस्थापक का नाम 73.घीसू जी चौधरी 
14.केशी बाई 34.दुर्गा राम जी बाड़िया54.भँवर लाल सोलंकी उचियार्ड74.कालू सिंह जी जोधा (बाला)
15.कासम खाँ जी35.हनुमान राम जी हाम्बड55.डॉ रंगा साहब 75.बुद्धाराम मेघवाल 
16.कालू राम जी सांगर36.लक्ष्मण जी मेवाड़ा56.डॉ इंद्रनाथ जी व्यास76.पारसमल जांगड़ा 
17.ढगल जी सांगर37.गणपत लाल जी भंडारी “काकोसा”57.स्वतंत्रता सेनानी पुष्पेंद्र जैन 77.गणेश राम कटारिया 
18.मिश्री लाल जी सीरवी38.नगराज जी तातेड58.हीरालाल जी खटिक गेट नेनिवाल78.हरिराम जी कटारिया 
19.गणेशमल जी जैन 39.बस्तीमल जी पंसारी 59.बाबा रामदेव यात्रा भोजन मलाराम पटेल 79.बिंजनाथ जी 
20.कन्हैया लाल हिरण 40.मास्टर बंसी लाल बैंड 60.महबूब जी 80.सुरेंद्र काल पीटीआई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *